रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर पुत्री को ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दी तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी के मामा को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि पुलिस को दी तहरीर में युवती के परिजनों ने एक युवक पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की काफी तलाश की। किन्तु कुछ पता नही चल पाया। परिजनों ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युवक के मामा को थाने में बैठा लिया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक पहले से अपने मामा के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि इस लिए आरोपी के मामा को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।