अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को अयोध्या के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया.
रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति जानी. यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी.
यीएम योगी ने मजदूरों का भी हालचाल पूछा
योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. 22 जनवरी को रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अयोध्या में विकास की तमाम योजनाएं काफी तेजी से चल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिश है कि जो योजनाएं चल रही हैं वह 22 जनवरी के पहले पूरी हो जाएं और रामलाल के प्रमाण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को नव्य और भव्य अयोध्या दिखाई दे.
वहीं अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. लोगों के आने जाने के लिए भी रेल मार्ग से लेकर रोड मार्ग को चमकाया जा रहा है. इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी इसी महीने शुरू होने जा रहा है.