नई दिल्ली । बॉक्स ऑफिस पर सालार और डंकी की भिड़ंत से पहले स्क्रीन्स पर कब्जे की लड़ाई कॉरपोरेट वॉर में तबदील होती दिखाई दे रही है। पीवीआर-आईनॉक्स और मिराज के मालिकों ने दोनों फिल्मों को बराबर थियेटर देने की बात कही थी, लेकिन नॉर्थ इंडिया में ‘डंकी’ को तवज्जो दे दी। इससे नाराज ‘सालार’ के मेकर्स ने साउथ इंडिया में दोनों थियेटर चेन्स में फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला किया है।