लोकसभा से डिंपल यादव सस्पेंड, अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश : लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को कुछ और सांसदों को निंलबित किया गया. यूपी से सपा सांसद डिंपल यादव, एसटी हसन और बसपा के पूर्व नेता और सांसद दानिश अली को भी निलंबित किया गया है. सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है. भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं. हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं. ये किस मुंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं. अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा.”