लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख /- पढ़िए कई की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या , पति पर महिला की हत्या का आरोप, पति की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों का हंगामा, मृतका की बेटी ने पिता पर लगाया आरोप, बेटी को भी आरोपी ने धक्का देकर गिराया था, गिरने से बेटी का पैर हुआ फ्रैक्चर, हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के आम्रपाली का मामला.
➡लखनऊ- रामनगर में सागर के घर से दिल्ली पुलिस टीम, परिवार के पूछताछ कर दिल्ली पुलिस टीम रवाना, आलमबाग में सडाना फूट वियर से खरीदे थे जूते, जूतों में स्प्रे कैन छुपाकर सदन में गया था सागर, पिता- माता और बहन की कराई सागर से बात, दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉलिंग पर कराई बात.
➡वाराणसी- विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम मोदी, मैं सेवक के रुप में हिस्सा लेने आया हूं-पीएम, एक सांसद के तौर पर यात्रा में शामिल हुआ-PM, योजनाओं का फायदा सही व्यक्ति तक पहुंचे-PM, बिना रुकावट योजनाओं का लाभ मिले- पीएम,करीब 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर मिला-PM, लाभार्थियों से सीधे जानकारी लेने की कोशिश-PM, विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी कसौटी है-PM, विकसित भारत यात्रा से सकारात्मक प्रभाव-PM, योजनाओं का सही जगह पहुंचना जरुरी- पीएम, सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है-पीएम, पक्का घर से लोगों का आत्मसम्मान बढ़ा-पीएम, सरकार प्रयास विकास के बीज बो रहे है-पीएम, योजनाओं का मकसद लोगों को लाभ पहुंचाना-PM, गैस चूल्हा से अमीरी गरीबी का भेद मिटा-पीएम, मां-बाप नहीं चाहते बच्चे अशिक्षित रहे- पीएम, लोगों से मिलेंगे तो हिसाब-किताब हो जाएगा-PM.
➡बलिया – सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, भाजपा EVM के तिकड़म से चुनाव जीती है-स्वामी, बैलट पेपर काउंटिंग में कांग्रेस से पीछे थी बीजेपी-स्वामी, सभी पार्टियों को एक होकर EVM का विरोध करना पड़ेगा, चुनाव बैलट पेपर वोटिंग सिस्टम की मांग करनी पड़ेगी, लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा की स्थिति अच्छी रहेगी, लोकसभा 2024 चुनाव में भाजपा की विदाई तय-स्वामी.
➡कन्नौज- अवैध रूप से शिकार कर ले जाई जा रही मछलियां बरामद, मत्स्य विभाग व पुलिस की टीम ने पकड़ी मछलियां, मछली के शिकारी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, 3 कुंतल मछलियां गाड़ी से हुईं बरामद, टीम ने बरामद मछली को उसी वक्त किया नीलाम, अज्ञात शिकारियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज , गुरसहायगंज के काली नदी से शिकार कर ले जा रहे थे मछली.
➡मेरठ- MCA के छात्र कार्तिक की हत्या का मामला, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे रोहटा गांव, मृतक छात्र की शोक सभा में पहुंचे जयंत चौधरी, परिजनों को सांत्वना देकर मदद का आश्वासन, 12 दिसंबर को छात्र की गोली मारकर हुई थी हत्या, गर्लफ्रेंड के दोस्त ने की थी गोली मारकर हत्या, मेरठ के रोहटा में छात्र के घर पहुंचे जयंत चौधरी.
➡फतेहपुर- वन माफियाओं ने सरकारी जमीन पर काटे पेड़, आधा दर्जन हरे पेड़ों को काटकर किया धरासायी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद मामला आया सामने, सरकारी जमीन को अपनी जमीन बताकर भिड़े दोनों पक्ष, हरे पेड़ों की बिक्री की रकम हथियाना चाहते हैं दोनों पक्ष, औग थाना क्षेत्र के डूंडरा गांव का मामला.
➡कन्नौज – छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन, विधायक कैलाश राजपूत ने वितरित किए स्मार्टफोन, स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे, तिर्वा के एसपी महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम.
➡फतेहपुर – बुलडोजर से ढहाया गया अवैध अतिक्रमण, खाद के गड्ढे के नाम से दर्ज जमान पर था कब्जा, नायब तहसीलदार की अगुवाई में हटा अतिक्रमण, रास्ते की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त, मलवा ब्लॉक के फिरोजपुर गांव का मामला.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में युवती की हत्या का मामला, 2 भाईयों ने ही गला दबाकर की थी हत्या, दोनों भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते गला दबाकर की हत्या, युवती की हत्या के बाद शव गंगनहर में फेंका, एनडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी, मुरादनगर थाने की गंगनहर की मामला.
➡गाजीपुर- मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहीद परिवार को सौंपा 50 लाख का चेक, 14 दिसंबर को बीएसएफ जवान अखिलेश राय की हुई थी मौत, सीएम ने परिवार को 50 लाख की राहत राशि की घोषणा की थी, 1 नौकरी और जिले में शहीद के नाम सड़क की घोषणा की थी, ‘आगे भी प्रदेश सरकार हर संभव मदद करने को तैयार रहेगी’.
➡अलीगढ़- खेतों में खुदाई के दौरान खिसकी मिट्टी , मिट्टी की ढांग के नीचे दबीं 3 महिलाएं,गंभीर घायल, पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों को किया रेस्क्यू, तीनों महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल, तीनों गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर, खैर थाना इलाके के नागोला गांव की घटना.
➡बांदा- दो पक्षों के विवाद में चली गोली में चाचा-भतीजा घायल, डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल किया रेफर, खेत के बगल में बनी नाली को लेकर हुआ था विवाद, मामले का आरोपी युवक घटना के बाद से फरार, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, अतर्रा थाना के डाडिनपुरवा अतर्रा ग्रामीण का मामला.
➡मुरादाबाद- चोरी की नीयत से ग्रामीण के घर में घुसा चोर, लोगों ने चोर को पकड़कर खंभे से बांधकर पीटा, बांधकर चोर की पिटाई का वीडियो वायरल, चोर के पास से 1 तमंचा और कारतूस भी बरामद, ग्रामीणों ने चोर को पुलिस को सौंपा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को जेल भेजा, कुन्दरकी थाना इलाके के फरहेदी गांव का मामला.
➡उन्नाव- कूड़े के ढेर में मिला युवक का शव, युवक की हत्या कर फेंका गया शव, मृतक की शिनाख्त कानपुर निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली उन्नाव के रामनगर मोहल्ले का मामला.