चिड़ियाघर में भयावह हादसा, सूरज नामक कर्मचारी की हिप्पो के हमले में मौत
लखनऊ से संवाददाता सलमान : तकरीबन बारह साल से चिड़ियाघर में सफाईकर्मी रहा सूरज आज सुबह 10 बजे के करीब हिप्पो के बाड़े में गया था काम करने, तभी उसपर हिप्पो ने कर दिया हमला
सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, कुछ दिन पहले कानपुर चिड़ियाघर से लाया गया था ये हिप्पो।
कैंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था सूरज।
मृतक के परिवार में एक बेटा एक बेटी व पत्नी है, सूरज की मौत के बाद परिवार में अब नही बचा कोई कमाने वाला।