बिजनौर पुलिस ने 24 घंटे में धोकाधड़ी का किया खुलासा, पांचो ढोंगी साधु बाबाओ को पकड़ भेजा जेल
बिजनौर : वादी आकाश पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरेवली थाना शेरकोट जनपद बिजनौर ने थाना बढ़ापुर पर तहरीर दी कि थाना बढापुर क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर के पास सड़क के किनारे वादी आकाश का गन्ने का कोल्हू है, जिस पर समय करीब 12.00 बजे एक अल्टो कार रजि० सं० UP14BJ6972 में सवार कम्बल औंढे 05- 06 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आकर वादी को रूपये डबल करने का लालच देकर वादी के साथ धोखाधडी करके वादी से 17,000 /- रूपये ले गये।
तहरीर के आधार पर थाना बढापुर पर मु0अ0सं0 268/23 धारा 420/406 भादवि0 बनाम 05-06 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना बढापुर पर टीमें गठित की गयी।
दिनांक 17.12.2023 को थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 268/23 धारा 420/406 भादवि में प्रकाश में आये 06 अभियुक्तगण 1. रवि पुत्र बल्ली 2. काला पुत्र हीरा 3. ओमवीर पुत्र लखमी 4. जगदीश पुत्र बनवारी 5. प्रदीप पुत्र ठुकरी 6. अंकित पुत्र नरेन्द्र निवासीगण ग्राम महमूदपुर सिखेडा थाना बहसूमा जनपद मेरठ को ठग कर ले जा रहे 17,000 रूपये व घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन (सेमसंग) तथा आल्टो गाडी रजि0 सं0 UP14BJ6972 के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही प्रचलित है।