- इस विवादित टिप्पणी मामले पर सुनवाई आज, कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी?
उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पेश हो सकते हैं. वायनाड सांसद राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त प्रचार में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज कराया है. मामले की पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा था. मुकदमा दीवानी न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. स्थानीय बीजेपी नेता विजय मिश्रा की शिकायत में पर कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री को हत्या आरोपी बताया था. इसी को लेकर विजय मिश्रा ने दीवानी न्यायालय में केस दाखिल किया था. इस पर पहले बहस ही पूरी हो चुकी थी.
एमपी-एमएलए कोर्ट में इसी मामले में आज यानी 16 दिसंबर को सुनवाई होनी है. आज की सुनवाई में राहुल गांधी को कोर्ट के समक्ष पेश होना है. जिसको लेकर कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस संबंध में आदेश जारी किया था. आज की सुनवाई में अदालत ये तय करेगी कि राहुल गांधी के मामले में आगे क्या करना है.