लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख : इंडिगो 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरू करेगा उड़ान सेवा. किराया 2999 से शुरू और उड़ान की अवधि 1 घंटा 20 मिनट रहेगी. दिल्ली से अयोध्या के लिए कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत 6 जनवरी 2024 से होगी. 6 जनवरी 2024 को दिल्ली से अयोध्या तक के लिए यात्रियों को 7799 रुपये किराये का भुगतान करना होगा. दिल्ली से ये फ्लाइट सुबह 11.55 बजे रवाना होगा और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद से अयोध्या के लिए हर हफ्ते तीन फ्लाइट्स उड़ान भरा करेंगी. अहमदाबाद से अयोध्या नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए यात्रियों को 7199 रुपये का भुगतान करना होगा.
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं. इस कार्यक्रम में लोगों को अयोध्या पहुंचाने के लिए एयरलाइंस ने भी कमर कस ली है. निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो 30 दिसंबर 2023 से दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है.
2,999 रुपये में दिल्ली से अयोध्या की उड़ान सेवा
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की जानकारी को साझा किया है. इंडिगो ने लिखा कि 30 दिसंबर 2023 से इंडिगो अहमदाबाद से अयोध्या और दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स को लॉन्च करने जा रही है. एयरलाइंस ने बताया कि 2,999 रुपये से एयर फेयर की शुरुआत होगी. एयरलाइंस ने अयोध्या जाने वालों से https://www.goindigo.in पर जाकर यात्रियों से टिकट की बुकिंग करने को कहा है. इंडिगो ने बताया कि 2,999 रुपये का एयर फेयर 30 दिसंबर, 2023 को लागू होगा जो कि ऑल इंक्लूसिव सबसे न्यूनतम वनवे फेयर है. इंडिगो ने बताया कि ये वनवे फेयर लिमिटेड सीट्स के लिए लागू है.