- कल गोरखपुर आ रहे हैं सीएम योगी, दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे सीएम योगी, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- सीएम योगी करेंगे ‘लेक क्वीन’ क्रूज का उद्घाटन
- होटल मैरिएट कोर्टयार्ड का भी सीएम करेंगे उद्घाटन
- किए गए 12 करोड़ रुपये से अधिक खर्च
- मिलेगी फाइव स्टार वाली सुविधा
- इतने फ्लोर का है क्रूज
- जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम का संबोधन सुनेंगे सीएम
- होटल मैरिएट कोर्टयार्ड का भी करेंगे उद्घाटन
- तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन
- वैज्ञानिक और शोधार्थियों करेंगे छात्रों का मार्गदर्शन
CM Yogi Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। सीएम योगी का ये दौरा खास है क्योंकि इस बार गोरखपुर की जनता के लिए दो बड़ी चीजों का उद्घाटन सीएम करेंगे। सीएम योगी 15 दिसंबर को फाइव स्टार होटल मैरिएट कोर्टयार्ड और रामगढ़ताल में संचालित होने वाले लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन करेंगे। दोनों ही सुविधाएं रामगढ़ताल क्षेत्र में उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नए स्वीकृत आवासों का सांकेतिक भूमि पूजन भी करेंगे। नगर निगम के ऐसे 1100 नव स्वीकृत आवास के प्रथम किस्त के तौर पर लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां जांचीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। मुख्यमंत्री नवदंपतियों को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को दो पालियों में आयोजित किया गया है।
2,700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है। क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हाल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है। एक ट्रिप में दो घंटे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा।