- पुलिस ने बताया मानसिक रूप से कमजोर
देहरादून। हर्रावाला काली मंदिर में अवांछनीय गतिविधि करने वाले आरोपी को पुलिस ने मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में भी पेश कर दिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका वर्तमान में मानसिक अस्पताल सेलाकुई में इलाज चल रहा है। आरोपी के घर वाले भी कई बार उसे बांध के रखते हैं। फिलहाल, पुलिस ने मानसिक अस्पताल का सर्टिफिकेट लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बीती 12 दिसंबर को विनोद कुमार पार्षद वार्ड नं। 97 निवासी हर्रावाला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति काली मंदिर हर्रावाला में घुसा। साथ ही मंदिर का दरवाजा तोड़कर गलत गतिविधि की। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। पार्षद की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। ऐसे में सभी थाना क्षेत्र और जिले में शांति कानून व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना डोईवाला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश की। इस दौरान करीब 200 से 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम ने आरोपी सद्दाम को देहरादून के मेहूंवाला से गिरफ्तार कर लिया गया।