मुंबई। अनन्या पांडे अपनी अगली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं, जो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर, अनन्या पांडे अपने को-स्टार्स सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव के साथ मौजूद थीं। इस मौके पर वहां अनन्या ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी का इस्तेमाल अपनी छोटी बहन की ट्यूशन की फीस देने के लिए किया था। अनन्या ने बताया कि सच ये है कि मैंने अपनी बहन की ट्यूशन क्लास की फीस पे की थी, क्योंकि मैं किसी तरह से उसके आगे बढऩे और सीखने में अपना योगदान देना चाहती थी। अनन्या पांडे की छोटी बहन का नाम रिसा पांडे है, जो इस साल 19 साल की हो गई है। ‘खो गए हम कहां’ इमाद (सिद्धांत चतुवेर्दी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) की कहानी है। बता दें कि अर्जुन वरैन सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में कल्कि कोचलिन भी सपोर्टिग रोल में हैं। अनन्या हाल ही में सेलिब्रिटी टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में एक्टर सारा अली खान के साथ नजर आईं।