गोरखपुर में सीएम योगी ने बच्चों को किया दुलार
जाति का जहर था देश की गुलामी का कारण’, बोले सीएम योगी
हेलीकॉप्टर संग खिचवाई फोटों तो चेहरों पर आई मुस्कान: सीएम योगी
विजेता बनना है तो शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान भी बनना होगा।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी किसी कुरीति को नहीं पनपने देंगे जो समाज के विकास में बाधक हो। इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। सामूहिक विवाह योजना उसी का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्र प्रथम की भावना को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का महत्वपूर्ण आधार बताया। राजनीतिक स्वार्थ के लिए जाति के जहर को समाज में घोलने का कुत्सित प्रयास करने वालों से देशवासियों को सावधान करते हुए कहा कि इस जहर से किसी का भी हित नहीं होगा।
जाति का जहर ही देश की गुलामी का कारण था और दुर्भाग्य से आज भी कुछ लोग जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। बांसगांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख चतुर्भुज सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले योगी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
उन्होंने यहां छात्रों व शिक्षकों को अध्ययन-अध्यापन का दायरा बढ़ाने के लिए प्रेरित कर शिक्षा का महत्व समझाते हुए ज्ञानवान होने का मंत्र भी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने का अड्डा न बनें, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनकर उभरें।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान से डिग्री हासिल कर शिक्षित हुआ जा सकता है ज्ञानवान नहीं। विजेता बनना है तो शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान भी बनना होगा।