दिल्ली से संवाददाता सलमान :
संजय सिंह की हिरासत 21 दिसंबर तक बढ़ी
21 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे संजय
दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत बढ़ाई गई
दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में फंसे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें सोमवार को पेश किया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (11 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोई अंतरिम राहत नहीं दी. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 21 दिसंबर तक के लिए संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है.
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता से निचली अदालत में जमानत का प्रयास करने के लिए कहा है. हालांकि, जमानत याचिका में उठाए गए कानूनी सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 फरवरी को सुनवाई की बात कही है.