चमोली। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएमसी, एसएमडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज डूंगरी में आयोजित किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय भेरबगढ़ के वर्ष 2021 मे उत्कृष्ट शिक्षक ब्लॉक पुरस्कार 2022 मे जिला पुरस्कार 2023 मे राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक दर्शन सिंह रावत को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षण कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि न्याय पंचायत थराली के ब्लॉक समन्वयक रणजीत सिंह गुसाईं ने प्राथमिक विद्यालय भेरबगढ़ के प्रधानाध्यापक दर्शन सिंह रावत तथा एसएमसी अध्यक्ष ललिता देवी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l उन्होंने बताया विगत 5 वर्षों से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लॉक जिला राज्य स्तर पर अव्वल प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ ब्लॉक का नाम रोशन किया है। इस वर्ष यहां के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान गणित प्रतियोगिता में जनपद चमोली में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और विद्यालय में इस वर्ष चार छात्र छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है आज तक कुल 10 छात्रों का चयन हो चुका है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य एनएस नेगी,बिना रावत,प्रभाकर जोशी, आनंद सिंह फर्शवाण, नीलकंठ, प्रताप राम,सुशील मिश्रा, शशिकांत प्रभा, अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज डूंगरी के शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष हरीश लाल सोनियल, सतीश जोशी सहित सभी अभिभावक उपस्थित थे।