गौचर / चमोली। विकसित भारत यात्रा संकल्प के तहत रविवार को विकासखंड करणप्रयाग की ग्राम सभा झिरकोटी में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किया इस दौरान योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी एसपी गौड़, उद्यान विभाग के वैशाख सिंह असवाल, डॉ रविंद्र वशिष्ठ, आशा कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता देवी, सरिता देवी, कुसुम चौहान एएनयम विमला नेगी, कर्णप्रयाग ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान एवं ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग शामिल थे। शिविर में क्रेडिट कार्ड 10, उज्जवला 2, प्रधानमंत्री आवास 2,आयुष्मान कार्ड 5 बनाये गये। जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान ने कहा कि बैंक के कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे। जिससे लोगों को बैंकिंग संवंधित जानकारी से वंचित रहना पडा।
कार्यक्रम में रंजना देवी, संतोष चौहान, कुलदीप सिंह, धूम सिंह, जयवीर सिंह, दीपक नेगी, मनोज सिंह, अंजू देवी, सुरेन्द्र सिंह, गजपाल लाल, सुशीला चौहान, नरेश कुमार, लक्ष्मण सिंह , प्रदीप सिंह, राकेश सिंह, कुसुमलता देवी, कमला देवी, दिया देवी, लक्ष्मी देवी, शिशुपाल सिंह आदि मौजूद थे।