नैनीताल। रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास हाईवे पर एक युवक के सामने से बाघ निकला और सड़क पार करके जंगल की ओर निकल गया। युवक के लिए यह हादसा रौंगटे खड़े करने वाला था। इसका वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
आप सड़क पर बेफिक्र होकर जा रहे हों और आपके सामने विशालकाय बाघ आ जाए तो आप क्या करेंगे। आप जान बचाने के लिए उल्टे पांव भाग खड़े होंगे। ऐसा ही एक मामला रामनगर के गर्जिया मंदिर के पास गुरूवार को देखने को मिला। एक युवक मस्ती में सड़क पर चला जा रहा था। अचानक उसके सामने से एक बड़ा सा बाघ आकर जंगल की तरफ निकल गया। बाघ को देखते ही युवक ने अपने कदम पीछे की ओर खींच लिए। शुक्र है कि यह युवक बाघ के हमले से बाल-बाल बच गया।
सामने से निकला बाघ, युवक के रोंगटे खड़े

Leave a comment
Leave a comment