- UP में स्थायी मान्यता वाले मदरसों की भी होगी जांच
- UP में एक बार फिर मदरसों की जांच को लेकर आया बड़ा अपडेट
लखनऊ से संवाददाता सलमान
गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फीडिंग की जांच के बाद अब सरकार कराने जा रही स्थायी मदरसों की जांच
स्थायी मान्यता वाले 4394 मदरसों की भी होगी जांच
सुविधाएं, भवन, शिक्षक व कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता परखी जाएगी
इसकी शुरुआत सरकार से अनुदान प्राप्त 560 मदरसों से होगी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन
मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्टर डॉ. प्रियंका अवस्थी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जी रीभा को भेजा था पत्र
पत्र में उप्र. मान्यता प्राप्त प्रशासन एवं सेवा नियमावली 2016 के तहत मदरसों के मानकों की जांच करने की सिफारिश की
अनुदानित मदरसों की जांच कर रिपोर्ट 30 दिसंबर तक बोर्ड के रजिस्टर को उपलब्ध कराने के जारी किए गए निर्देश
इसके बाद स्थायी मान्यता वाले 3834 मदरसों की जांच 15 जनवरी से 30 मार्च तक की जाएगी।