- उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों के हित में बनाई खेल नीति: राणा
- क्रीड़ा भारती को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाया जायगा
- खेलों की प्रतिस्पदाओं की तरह अब योगासन की भी प्रतिस्पद्दाएं होगी: आर्य
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शांतिकुंज हरिद्वार में रविवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल मंत्री मंत्री नाराज सिंह राणा ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों के हित में खेल नीति बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है। इसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और सरकारी नौकरियों में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने क्रीड़ा भारती को ग्रामीण स्तर तक पहुंचने की बात कही साथ ही कहा कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर पर पहुंचना क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है। उन्होंने कहा प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधियों ने क्रीड़ा भारती को बढ़ाने के लिए नियमित कार्य करने की बात कही। सम्मेलन में हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कहा है कि खेलों के प्रतिस्पदाओं की तरह अब योगासन की भी प्रतिस्पद्दाएं होगी। उन्होंने कहा है कि योग को संपूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है, आने वाले वर्ष में उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्र खेलों में क्रीड़ा भारती को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस दौरान क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय नियामक मंडल के सदस्य दीपक शर्मा ने कहा है कि क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों को समर्पित एक संगठन है । हमारा उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा है कि जब व्यक्ति खेल के मैदान में उतरता है तब उसके स्वस्थ रहने की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा है कि कार्य विस्तार की दृष्टि से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में दिसंबर और जनवरी में जिला सम्मेलन के आयोजित किए जाएंगे, जिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है उनके माता को वीर माता जीजाबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । उत्तराखंड में कार्य विस्तार की दृष्टि से तहसील और खंड स्तर तक कार्य पहुंचने की बात कही। इस दौरान हरिद्वार जिला कार्यकारी का विस्तार करते हुए कमल राजपूत को हरिद्वार का जिला अध्यक्ष तथा चंदन सैनी को हरिद्वार एवं पौड़ी का विभाग संयोजक नियुक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, प्रदेश मंत्री भारत चौहान, सह मंत्री सोहनवीर सिंह राणा, केंद्र प्रमुख आकाश चौरसिया, क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ, सुधीर कुमार, राजीव चौहान, कीर्ति चमोली, धर्मेंद्र जग्गी डॉ आरती पाल। गीता नेगी कल नरसिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।