बसपा प्रमुख मायावती ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा..?
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बसपा लोकसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। इस दौरान बसपा चीफ ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी कार्यक्रमों को लेकर कैडर के नेताओं के साथ गहन समीक्षा भी की। साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना भी साधा।
मायावती ने कहा कि देश और यूपी सहित विभिन्न राज्य सरकारों को संकीर्ण जातिवादी और जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली को लेकर राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि केंद्र और यूपी सहित विभिन्न राज्य सरकारों की संकीर्ण, जातिवादी तथा जनविरोधी नीतियों एवं कार्यप्रणाली के कारण हालात तेजी से बदल रहे हैं। लोग बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को आतुर नजर आ रहे हैं, जिसमें बसपा की भूमिका अहम होगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उपेक्षा से परेशान है। भाजपा भी सपा व कांग्रेस की तरह अपने काम के बल पर जनता से वोट मांगने की स्थिति में नहीं है।
इसीलिए वह चुनावी स्वार्थ की राजनीति के लिए संकीर्ण, भड़काऊ, विभाजनकारी मुद्दों का फिर से सहारा लेगी। बहुजन समाज को इससे सावधान रहना है। उनके हवा-हवाई विकास के छलावे में नहीं आना है और न ही किसी उन्मादी मुद्दों में संयम खोना है।
उन्होंने बेहतर नतीजों के लिए पदाधिकारियों से जुटने का आह्वान करते हुए निर्देश दिया कि स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाए। उप्र की 17 आरक्षित सीटों पर जीत की प्रबल संभावना के मद्देजनर मायावती ने पिछड़े वर्ग से आने वाले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उन सीटों का प्रभारी बनाए जाने की भी घोषणा की है।
मायावती का मानना है कि अबकी बसपा अहम भूमिका निभाएगी। पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन के दौरान मायावती ने कहा कि बसपा के साथ गठबंधन की तमाम अटकलें हैं, लेकिन पार्टी अकेले ही प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।