चमोली । वर्तमान में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति/कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित एनसीओआरडी कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में अपर जिलाधिकारी चमोली श्री अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एनसीओआरडी (Narco Coordination Center) की मासिक बैठक सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आहूत की गयी।जिसमें स्वास्थ्य विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से जनपद की समस्त तहसीलों के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जाए। नशे से संबंधित वस्तुओं के विक्रय करने वाले दुकानदारों को चिन्ह्ति कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कारागार में निरुद्ध ऐसे कैदी जो नशे के आदि है उनकी जेल अधीक्षक द्वारा समय-समय पर काउंसलिंग करायी जाएगी। विद्यालयों व कॉलेजो में योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित किये जायें। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने हेतु विद्यालयों में स्लोगन, लेखन व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली आदि का आयोजन किया जाए। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों में नशे से सम्बन्धित सामग्री के परिवहन पर विशेष ध्यान दिया जाए। होटलों एवं ढाबों की नियमित रूप से चैकिंग की जाए। अपर जिलाधिकारी चमोली श्री अभिषेक त्रिपाठी ने जनपद को नशामुक्त करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। जनपद चमोली में नशे को जड़ से मिटाने तथा ड्रग्स के स्त्रोत तक पहुँचते हुए रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह द्वारा बताया गया कि कहीं पर भी नशाखोरी की शिकायत प्राप्त होती है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।