इस मामले में नितीश कुमार से की जांच की मांग
संसू, पीरपैंती : नगर अध्यक्ष सोनिका देवी ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की!
सोनिका देवी, उनके पति कुंदन साह, सहित सात लोगों पर रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा फर्जी मामला दर्ज कराकर की जा रही फंसाने की कोशिश!
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन!
चिकित्सक सरकारी अस्पताल में समय नहीं देकर करते हैं निजी क्लिनिक में इलाज!
जब एक मरीज से मिलने अस्पताल गईं तो चिकित्सक कृष्ण कुमार ने कहा कि ज्यादा जांच करोगी तो एससी-एसटी का झूठा मुकदमा में फंसा देंगे!
चिकित्सक को आरोपों को बताया झूठा!
अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाया तो फर्जी मुकदमा में मुझे, पति कुंदन साह, देवर व निजी गाड़ी के चालक को चिकित्सक कृष्ण कुमार ने झूठा आरोप लगाकर फंसा दिया है। उन्होंने भेजे गए आवेदन में कहा है कि जितना आरोप चिकित्सक ने लगाया है सब बेबुनियाद है।
अपने सारे दोषों से बचने के लिए एक मनगढ़ंत कहानी बनाकर मुझे एवं पूरे परिवार को एक फर्जी केस में फंसाया है। नगर अध्यक्ष होने के अलावा समाज में मेरी मान प्रतिष्ठा भी है। उस नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मेरे ऊपर जो गलत आरोप लगाए गए हैं। उस जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगी।
उन्होंने आग्रह किया है कि महिला होने के नाते तथा सहयोगात्मक रवैया को देखते हुए अभिलंब गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आवेदन पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य मंत्री, पुलिस महानिदेशक, आरक्षी महा निरीक्षक, आरक्षी उप महानिरीक्षक को देते हुए अपने स्तर से जांच कराने एवं अविलंब गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।