कांग्रेस सांसद के यार वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज
असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले 50 के हो गए यार- खोज लो कोई
ओवैसी को सताई राहुल की चिंता- बोले 50 के हो गए यार- खोज लो कोई
राहुल गांधी को तंग कर रहा होगा अकेलापन’
हैदराबाद : अपने बयानों को लेकर आमतौर पर चर्चाओं में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चिंता सताने लगी है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यार बताये जाने वाले ओवैसी ने कहा है कि राहुल गांधी 50 के पार हो गए हैं, आपको अकेलापन परेशान कर रहा होगा। आप भी अब ढूंढ लो किसी को।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (27 नवंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। ओवैसी ने राहुल गांधी के यार वाले बयान पर कहा कि बोलने से पहले सोचना चाहिए।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”राहुल गांधी को बोलने से पहले सोचना चाहिए.। आप 50 साल से ज्यादा की उम्र के हो गए हैं। आपको अकेलापन तंग कर रहा होगा. आप अकेले हैं और 50 साल के हो गए हैं, आपका फैसला है। हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो हम किसी को छोड़ते नहीं हैं। आपकी जबान पर जो यार आ रहा है। आप में कमी है तो किसी को खोज लो।”
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी पार्टी में लोग गुलाम बनते हैं। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि लोग एआईएमआईएम के साथ हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला।
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में रैली करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दोस्त ओवैसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) है. उन्होंने कहा, ” बीजेपी, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और एआईएमआईएम एक है। पीएम मोदी के 2 दो यार ओवैसी और केसीआर। केसीआर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. वहीं पीएम मोदी चाहते हैं कि केसीआर फिर से सीएम बनें।
https://twitter.com/i/status/1728383574892544057
राहुल गांधी आए दिन एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताते हैं, लेकिन तेलंगाना विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने इसमें बीआरएस को भी जोड़ दिया है। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी एआईएमआईएम को उम्मीदवार मुहैया कराती और वो इसे खड़ा करती है। फिर कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 30 नवंबर को होगी।
https://twitter.com/i/status/1728383574892544057
मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हम किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन परेशान करने वाले को हम बिल्कुल नहीं छोड़ते हैं। राहुल गांधी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यार बताए जाने से खफा हुए एआईएमआईएम मुखिया ओवैसी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि बोलने से पहले जरूर सोचा करो। आप 50 के हो गए हैं। आपको अकेलापन परेशान कर रहा होगा।