छतरपुर : विधानसभा चुनाव और टिकी दिग्गज चेहरों पर नजर! पढ़ें पूरी खबर
इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों से ज्यादा बीजेपी, कांग्रेस और सपा के दिग्गजों पर ज्यादा पर नजर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को सपन्न
तीन 3 दिसंबर को तय हो जाएगा कि, प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार
बुंदेलखंड में कुछ सीट ऐसी हैं जहां से हार जीत के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा, भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर!
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लगाया छतरपुर की महाराजपुर और निवाड़ी विधानसभा में पूरा जोर”
पिछली बार छतरपुर से सपा को मिली थी बिजावर सीट!
वह प्रदेश में कहीं न कहीं करते रहें अपना वजूद बनाए रखने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं!
जिले की महाराजपुर सीट पर कांग्रेस से बागी हुए दौलत तिवारी के समर्थन में अखिलेश यादव ने चुनावी सभाएं!
नौगांव में पार्टी के लिए किया लोगों को संगठित करने का काम!
बुंदेलखंड में चुनाव के नजदीक कुछ दिन अखिलेश यादव खजुराहो में डेरा डाले रहे!
चुनावी परिणाम आने में अभी करीब आठ दिन बाकी!
चुनावी कयास भले ही किसी भी पार्टी के हार जीत के लगाए जाते रहे हो लेकिन असल फैसला तीन दिसंबर को ही सामने आएगा!
अपने नाम का झंडा गाड़ने झौंकी पूरी ताकत!
बुंदेलखंड में छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी में उमा दीदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और अखिलेश यादव ने शुरू ये ही अपना प्रभाव जमा रखा था!
कहीं न कहीं इन दिग्गजों के चाहने वाले ही चुनावी मैदान में उतरे!
इसलिए इन तीनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा का भी सवाल!
इस बार चुनावी मैदान में कम नजर आईं उमा दीदी!
बुंदेलखंड की सीटों पर भोपाल और यूपी से नजरें गढ़ी!