कांग्रेस ने फाइनल किया मुख्यमंत्री का चेहरा, इस बड़े नेता के नाम पर बनी सहमति, कैबिनेट में शामिल होगा ये चेहरा
कांग्रेस ने फाइनल कर लिया मुख्यमंत्री का चेहरा इस बड़े नेता के नाम पर बनी सहमति, कैबिनेट में शामिल होगा ये चेहरा
मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों ने भी अपनी पार्टी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इसी कड़ी में अब राजनीतिक दलों के नेता 2023 विधानसभा सीटो पर चुनाव में अपनी जीत को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. तो इसी कांग्रेस पार्टी ने अपने अगले सीएम और कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों के नाम पर मुहर लगा दी है. उसका भी खुलासा हो गया है.
कमलनाथ के नाम पर लगी है CM की मुहर : सूत्र
आपको बता दें कि आम चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे. इसी के चलते कांग्रेस का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ ही पार्टी की ओर से सीएम पद के लिए कमलनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है. पीसीसी चीफ कमल नाथ की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में लगभग सहमति बन गई है। साथ ही इस बार मंत्रिमंडल में पुराने और अनुभवी नेताओं के अलावा युवाओं को भी मौका मिलेगा। कैबिनेट संतुलित होगी और सभी का ख्याल रखा जाएगा।
इन उम्मीदवारों के नाम कैबिनेट में शामिल हैं….
जिन उम्मीदवारों के नाम कैबिनेट में शामिल हैं. इनमें सबसे पहला नाम गोविंद सिंह का होगा, जो विपक्ष के नेता हैं. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। इसके साथ ही सिंधिया के जाने के बाद ग्वालियर-चंबल और ठाकुर समाज के बड़े नेता गोविंद सिंह का सकारात्मक प्रभाव है. वह लगातार 7 बार लहार से विधायक रहे हैं और 8वीं बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही जिनके पहले नाम थे उनमें अजय सिंह, लाखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, केपी आदि उपस्थित रहे।