दिल्ली में घर लेने का सपना पूरा करने का मौका, DDA फ्लैट्स के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना के तहत एलआइजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैटों का होगा पंजीकरण
नई दिल्ली : दिल्ली में घर लेने का सपना पूरा करने का मौका आ गया है जी हां, दरअसल डीडीए फ्लैट्स के लिए आपको आवेदन करना होगा। आज से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई।
जानकारों का मानना है कि इस योजना के तहत आवेदकों को द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में बने फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के तहत एलआइजी और ईडब्ल्यूएस के फ्लैटों का पंजीकरण होगा।
पहले चरण के 28 हजार फ्लैटों में द्वारका सेक्टर-19 बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, सेक्टर-14 में 316 एलआईजी फ्लैट और 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं। लोकनायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं।
इसकी पूरी प्रक्रिया दो चरणों में पूरा होगी। पहले चरण के तहत 28 हजार जबकि दूसरे चरण के लिए 1100 फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। पहला चरण पूरा होने के बाद नवंबर के आखिर में लग्जरी फ्लैटों का दूसरा चरण लॉन्च होगा। ये फ्लैट्स ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत ई-नीलामी करके आवंटित होंगे।
एक बार पंजीकरण होने के बाद आवेदकों को कम से कम 20 दिन का समय दिया जाएगा, ताकि वे फ्लैट जाकर देख सकें। ई-नीलामी वाले फ्लैटों में एमआइजी, एचआइजी, सुपर एचआइजी और पेंट हाउस शामिल हैं। फ्लैट देखने के बाद खरीदार अपनी लोकेशन और ब्लॉक को भी तय कर सकते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 1100 लग्जरी फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इनमें द्वारका सेक्टर-19 बी में बने पेंट हाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं। इनमें से कई फ्लैटों से गोल्फ व्यू भी मिलेगा। वहीं द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआइजी एवं लोक नायक पुरम में 647 एमआइजी फ्लैट्स भी योजना का हिस्सा होंगे।
डीडीए फ्लैट्स के लिए ऐसे करें आवेदन
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़कर भरें।
इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन संख्या को भविष्य के लिए नोट कर रख लें।