- SC : सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
- नियमित जमानत अर्जी पर अब 4 दिसंबर को होगी सुनवाई
नई दिल्ली : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत दी है।साथ hi उनकी अंतरिम जमानत भी चार दिसंबर तक बढ़ा दी है।
ज्ञात हो कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया गया है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई 4 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी क्योंकि जस्टिस एएस बोपन्ना जो इस केस को देख रहे हैं, आज उपलब्ध नहीं थे।
वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जैन की जमानत याचिका 9 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई थी। उस समय कोर्ट ने कहा था कि कार्यवाही में स्थगन को ट्रायल में देरी का हथकंडा न बनाएं। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि निचली अदालत में सत्येंद्र जैन दलील दे रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने में उनका केस पेंडिंग है। ऐसे में केस की कार्यवाही स्थगित की जाए।