सिसोदिया का आरोप : सुनवाई में देरी की वजह खुद सीबीआई है
सिसोदिया का आरोप- CBI नहीं दे रही चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज
कोर्ट ने एक महीना बढ़ाई न्यायिक हिरासत, सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में है। आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपपत्र से संबंधित पूरे दस्तावेज सीबीआई ने उन्हें नहीं उपलब्ध कराए हैं। ऐसे में वह अपने मुवक्किल का पक्ष रखने के लिए तैयार कैसे हो सकते हैं।जानकारों ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत के समक्ष सीबीआई ने कहा कि आरोपितों की ओर से इस मामले की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में जानबूझकर देरी की जा रही है।
वहीं, सिसोदिया के अधिवक्ता ने कहा कि सुनवाई में देरी की वजह खुद सीबीआई है, क्योंकि वह अपनी जांच व आरोपपत्र से संबंधित दस्तावेजों को कॉपी उन्हें देने में देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपपत्र से संबंधित पूरे दस्तावेज सीबीआई ने उन्हें नहीं उपलब्ध कराए हैं। ऐसे में वह अपने मुवक्किल का पक्ष रखने के लिए तैयार कैसे हो सकते हैं।
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर के लिए तय कर दी है और सीबीआई को बचाव पक्ष को सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, इस दौरान सिसोदिया को भी पेश किया गया था।