- कुछ दिन पूर्व कुछ थाना निरीक्षकों का किया गया था फेरबदल, पढ़िए
सहारनपुर से संवाददाता महताब अली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टांडा के आदेश अनुसार कुछ थाने के निरीक्षकों का फेर बदल किया गया था जिसमें थाना देहात कोतवाली का चार्ज सत्येंद्र प्रताप सिंह को सोपा गया था चार्ज के बाद पत्रकार द्वारा वार्ता के दौरान उन्होंने बताया मैं लखनऊ से बिलॉन्ग करता हूं मेरा बैंच 2001 है जिले में पहली बार देहात कोतवाली का चार्ज मिला है।
इससे पहले मैं पूर्वांचल में सेवा वित्त रहा हूं वार्ता के दौरान प्राथमिकता पूछे जाने पर उन्होंने बताया मैं अपने क्षेत्र को नशा मुक्त कराऊंगा किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्य जो कि अपराध की श्रेणी में आता हो अपने क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं करूंगा अपराध करने वालों व अपराधियों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाऊंगा तथा जो भी पीड़ित पक्ष फरियाद लेकर मेरे थाने पर आएगा मैं उसकी भरपूर सहायता करूंगा अपराध करने वाले अपराधियों को चैन से बैठने नहीं दूंगा यही सब बातें मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।