- दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ी 25 लाख रुपये की दवाएं, दो विदेशी यात्रियों को किया गिरफ्तार
- दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर CISF ने दो विदेशी यात्रियों को 25 लाख की दवा के साथ किया गिरफ्तार
नई दिल्ली :केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 25 लाख रुपये की दवाएं पकड़ी है. इसके साथ ही 2 विदेशी यात्री को भी गिरफ्तार किया है. CISF के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और पीआरओ अपूर्व पांडे ने बताया कि 20 नवंबर को दिन के करीब 12 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के चेक इन एरिया में संदिग्ध अवस्था में दो विदेशी नागरिक को देखा गया. उन दोनों के पास पांच बड़े ट्रॉली वाले बैग मिले हैं.
एक्स-बीआईएस मशीन के जरिए उनके ट्रॉली बैग की जांच करने पर, सीआईएसएफ कर्मियों ने सभी पांच ट्रॉली बैग के अंदर संदिग्ध तस्वीरें देखीं. शक होने पर उन्हें रोककर पूछताछ की तो उनकी पहचान किर्गिस्तान निवासी अकोबिरखोम साइनाबीव और टेमिरलान बुटेशोव के तौर पर हुई. उनके पास मौजूद ट्रॉली बैग की जांच की गई तो करीब 25 लाख कीमत की रेगापेन कैप्सूल (रेगापेन 300 मिलीग्राम कैप्सूल) बरामद हुई.
दवाइयों के बारे में पूछताछ की गई तो वे दोनो कोई जवाब नहीं दे सके. ना ही कोई डॉक्यूमेंट ही पेश कर सके जिसके बाद आगे की जांच के लिए दोनों को कस्टम ऑफिसर को सौंप दिया गया है. वे दोपहर 3 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाले एयर अस्ताना विमान में सवार होकर अल्माटी के लिए जा रहे थे.
गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ महिने पहले भी डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी करोड़ों की खेप को छुपाकर भारत लाया था. डीआरआई की टीम ने 2 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद किया है.