इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्वी पंजाब प्रांत के लोधरान जिले में ट्रेलर ने रिक्शा को कुचल दिया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब एक परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने रिक्शे को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकडऩे के लिए अभियान छेड़ा है।