चांदपुर में युवक की मौत के बाद हंगामा
परिजनों ने 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए युवक का शव हाईवे पर रखकर किया रोड जाम
स्याऊ : बिजनौर के चांदपुर में ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। युवक का उपचार हायर सेंटर मेरठ में चल रहा था मौत के बाद परिजन शव लेकर थाना पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे परिजनों ने थाने के पास हायवे पर शव रखकर जाम लगाने की भी कोशिश की पुलिस की सूझबूझ के जरिए परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया। परिजनो ने चार लोगों पर ऐक्सिडेंट की शक्ल में हत्या करने का आरोप लगाया है ।
आरोप है कि आरोपित में से एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर तनुज की मौत के बाद खुशी जताते हुए लिखा गया है । कि हमारा एक दुश्मन आज कम हो गया मृतक के परिजनों द्वारा उसका स्क्रीन शॉट भी दिखाया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां चांदपुर थाना के जलीलपुर मार्ग पर एक नवंबर की रात को दो पहिया वाहन के साथ दो युवक घायल अवस्था में मिले थे जिनमें से एक तनुज चौहान उर्फ गब्बर गांव सैंदवार निवासी भी था जिसकी ईलाज के दौरान मेरठ हायर सेंटर में मौत हो गई है।
रविवार को रात करीब साढे सात बजे परिजन मृतक का शव लेकर थाना पहुंचे और चार लोगों पर ऐक्सिडेंट की शक्ल में हत्या करने का आरोप लगाने लगे पुलिस ने समझाने की कोशिश की परिजनों ने उसके बाद शव को बिजनौर , बदायूं हाईवे पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की जो पुलिस की सूझबूझ के चलते कामयाब नही हो सके पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को पुलिस की निगरानी में उसके गांव अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया है। मौके पर मृतक की मां बहन और परिजन मौजूद थे जो चार लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे।
आरोप लगाया कि खेत के पास आरोपियों की दीवार को लेकर उनका विवाद चल रहा था । जिसको लेकर गांव के ही रितेश , प्रशांत , दिलावर व ओमप्रकाश ने मेरे बेटे को लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा था। उसके बाद उनपर 376 का मुकदमा भी लिखाने की कोशिश की गई , एक नवम्बर की रात करीब ग्यारह बजे उनके बेटे का ऐक्सिडेंट कर दिया गया है ।
आज उसकी मौत हो गई है मृतक की मां का यह भी आरोप है कि मैं रिपोर्ट लिखाने थाने आई थी , लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों का पक्ष लिया गया वह लोग मारने की धमकी भी दे रहे थे। मृतक की मां ने 4 लोगों को आरोपी बताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मामले में थाना अध्यक्ष संजय गर्ग का कहना है कि जांच चल रही है।