पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया बिना हेलमेट वालों को चालान काटकर कानून का पाठ पढ़ाया
शाहरुख मलिक उप जिला प्रभारी शेरकोट।शेरकोट प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार पूरे जिले में यातायात माह अंतर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते नेशनल हाईवे 74 के निकट शेरकोट हरेवली संपर्क मार्ग व निकट टेंपो स्टैंड मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जहां पर पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक लगभग 70 वाहनों के चालान काटे जिसमें बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने के चालान रहे।
वही पुलिस ने बेतरतीब वाहन चालकों को यातायात नियमों का हवाला दे हिदायत दी कि घर से वाहन लेकर चलते समय हेलमेट जरूर साथ ले ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित हो मंगलमय हो ,दुर्घटना से देर भली, शराब पीकर वाहन न चलाए चेकिंग अभियान में एस आई गौरव कुमार उपनिरीक्षक धीरज सिंह कांस्टेबल विक्रम सिंह कोतवाल प्रिंस शर्मा आदि शामिल रहे ।