- शराब के नशे में धुत खुशनुद्दीन ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाया
शाहरुख मलिक उप जिला प्रभारी/बिजनौर के धामपुर क्षेत्र मे एक जल्लाद पति ने शराब के नशे मे अपनी बीवी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसको जिंदा जला दिया परिजनों ने बुरी तरह से आग मे जली महिला को धामपुर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहा से महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बता दे की धामपुर के गांव मिर्जापुर उर्फ़ पल्लावाला का रहने वाला खुशनुद्दीन शराब के नशे का आदि है। शराब के नशे मे खुशनुद्दीन अपनी बीवी समरोजा उम्र 26 बर्ष के साथ रोजाना मारपीट करता है। बीती रात तो शराबी पति ने सारी हदे पार करके पहले तो अपनी बीवी को जमकर पिटा और बाद मे उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसको जला दिया।जिसमे महिला लगभग 40 परसेंट जल गई.
ये पुरी घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है। जब शराब के नशे मे खुशनुद्दीन ने इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है। उधर महिला के परिजनों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया आग मे झुलसी महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।