नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कांग्रेस की इंडिया गठबंधन में भूमिका को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक के कमजोर होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। अब कांग्रेस नीतीश कुमार को मनाने में लग गई है। पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। अब मुख्यमंत्री को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से भी फोन आया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सीएम नीतीश से फोन पर बात की है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने सीपीआई की पटना में दो दिन पहले हुई रैली में कहा था कि कांग्रेस के पास इंडिया गठबंधन के लिए फुर्सत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है।
दोनों नेताओं के बीच इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी भी शुक्रवार रात सीएम नीतीश से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर ही बातचीत हुई थी।
मुख्यमंत्री नीतीश को मनाने में लगी कांग्रेस

Leave a comment
Leave a comment