उत्तर प्रदेश की 277 सड़कों की योगी सरकार करेगी कायाकल्प
उत्तर प्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ।इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही सरकार प्रदेश में नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट समेत तमाम चिन्हित कार्यों को क्रमवार तरीके से मूर्त रूप दे रही है ।इसी क्रम में नागरिक सुविधाओं में इजाफे व आर्थिक तरक्की को टारगेट करते हुए प्रदेश के मार्गों के मेक ओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सीएम योगी की मंशा अनुरूप एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है इसके अंतर्गत प्रदेश में 63 से ज्यादा जिलों की कुल 277 सड़कों की मेकओवर की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 319.73 करोड रुपए की अनुमानित लागत स्वीकृत की गई है। इसके जरिए प्रत्येक मार्ग पर 40 लाख रुपए की औसत में होने के अनुमान है ।इसी क्रम में योगी सरकार के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग में इन विशेष मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।