बिजनौर के नगीना क्षेत्र में घर में सो रहे 12 साल के लड़के को उठाकर ले गया खुंखार गुलदार, शरीर पर छोड़ी सिर्फ हड्डी
नगीना : यहां घर में सो रहे 12 साल के लड़के को उठाकर ले गया खुंखार गुलदार
बिजनौर :बिजनौर के नगीना क्षेत्र में एक खुंखार गुलदार घर मे अपने माता पिता के साथ सो रहे 12 साल के लड़के को उठाकर ले गया और जंगल मे ले जाकर खा गया 12 साल के मासूम लड़के को गुलदार ने इतनी बुरी तरीके से फाड़ा की सिर्फ लड़के की हड्डिया ही गन्ने के खेत मे मिली जबकी शरीर का ज्यादा तर मास गुलदार खा गया जिसे देखकर गांव वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
सूत्रों से पता चला है कि नगीना के गांव हस्तेलीपुर धर्मा उर्फ़ खत्रीवाला के रहने वाले पदम कुमार का 12 साल का बेटा जिगर कुमार बीती रात अपने माता पिता के साथ घर मे सो रहा था इस दौरान किसी समय खुंखार गुलदार चोरो की तरह घर मे घुसा और मासूम को उठाकर ले गया जब गुलदार लड़के को उठाकर लेकर गया तो उसके परिजनों को जरा भी पता नही चला की उनके बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया है।
वही जब देर रात लड़के के माता पिता की आंख खुली तो उन्होंने देखा की उनका लड़का बिस्तर पर नही है उन्होने सोचा की पास मे ही रामलीला देखने चला गया होगा लेकिन वाहा भी नही मिला। वही सुबहा जब गन्ने के खेतो पर किसान काम करने गए तो जिगर कुमार की हड्डिया और गर्दन खेत मे पड़ी मिली जिसे देखकर किसानो के पसीने छुट गए।
आनन – फानन मे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर कई थानो की पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची और गुलदार की तालाश शुरु करदी बताया जा रहा है की मृतक बच्चे के पिता पेरो से विकलांग है जबकी मा गूंगी है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव मे गुलदार की दहशत फैली हुई है।
बता दे की गुलदार ने अब तक बिजनौर के 17 लोगो को मौत के घाट उतार दिया है। कुछ दिनों के लिए गुलदार का शोर जिले मे कम हो गया था तो गांव वालों ने राहत की सांस ली थी लेकिन गुलदार ने फिर से हमला करना शुरु कर दिया। फिलहाल मासूम की मौत से पूरे गांव मे सनसनी का माहौल बन हुआ हे और कई थानो की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।
गुलदार द्वारा हमले की सूचना पर नगीना विधायक मनोज पारस भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाई जाने का भरोसा दिलाया उधर डीएफओ बिजनौर भी मौके पर पहुंचे चुके हैं।