- 12वीं कक्षा तक स्कूल की मांग उठाई, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्षद को दिया आश्वासन
गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट : वार्ड 20 के भाजपा पार्षद ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आशीर्वाद लेते हुए निगम पार्षद यशपाल पहलवान ने वाल्मीकि समाज के युवाओं के लिए रोजगार और गाजियाबाद के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। अपने दोनों वार्ड 20 और वार्ड 10 में 12वीं कक्षा तक स्कूल की मांग उठाई।
वही वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को परमानेंट करने की मांग की, जो संविदा कर्मी हैं उनकी सेलरी बठाई जाए। भोपुरा स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हैं उसे दुबारा निर्माण कराया जाय। वहीं वार्ड 10 और 20 में 12वीं तक स्कूल की मांग की उन्होंने बताया की इस क्षेत्र में काफी मजदूर टपका रहता है और खास तौर पर पप्पू कॉलोनी एक दलित कॉलोनी है।
इस कॉलोनी में आठवीं तक स्कूल है इस स्कूल को 12वीं कक्षा तक करने की मांग की, जिससे आठवीं के बाद बच्चा यहां पर 12वीं क्लास तक पढ़ाई कर सके। आसपास में कोई भी 12वीं कक्षा तक स्कूल नहीं होने के कारण आठवीं के बाद यह बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्षद को आश्वासन दिया कि आपकी मांग पर पूर्ण रूप से विचार कर जल कार्रवाई की जाएगी।