- किसान की हत्या, पुलिस महकने में हड़कंप
- खेत पर काम कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या
रिपोर्ट:-रोहित कुमार बिजनौर : खेत पर काम कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पता चला है कि किसान की जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद परिवार के लोगो का दूसरे पक्ष से चल रहा था।उधर इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।उधर किसान की हत्या को लेकर एसपी नीरज कुमार जादवन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
थाना नहटौर के खजुराजट गांव का रहने वाला किसान आज देर शाम किसान जबर सिंह अपने खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। तभी परिवार के रहने वाले अमरपाल,विजयपाल व प्रताप सिंह सहित मानू मृतक के खेत पर पहुंचे और पहले उससे उसका मोबाइल छीना।इसके बाद मृतक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस घटना में मृतक किसान के परिजनों का कहना है कि तीन दिन पहले मृतक किसान द्वारा इन आरोपियों के खिलाफ थाने में एक शिकायत की गई थी। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद थे। जिसके कारण आज आरोपी किसान के खेत पर पहुंचे और किसान को गोली मार कर मौके से फरार हो गए।
उधर इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकने में भी हड़कंप मच गया।आनन फानन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बरहाल पुलिस मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर किसान के हत्या की घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। उधर इस घटना को लेकर एसपी नीरज कुमार जादवन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी ने बताया कि मृतक किसान का परिवार के अमरपाल विजयपाल प्रताप सिंह से तालाब व बाइक में म्यूजिक बजाने को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।इसकी शिकायत मृतक किसान के द्वारा थाने में की गई थी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही किसान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।