देहरादून। विभिन न्यूज चैनल, यूट्यूबर, प्रिंट मीडिया के साथियों ने मुझे संज्ञान कराया है कि कथित एक श्री विकेश सिंह नेगी स्वंभू आरटीआई एक्टिविस्ट नामक व्यक्ति द्वारा अजय गोयल द्वारा ग्राम पौंधा में एससी माथुर के विरुद्ध की गई शिकायत को आधार बनाकर तथ्य विहीन समाचार प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज जारी की है। इस विवाद का निराकरण विधिक रूप से हो चुका है। नेगी का कृत्य भारतीय प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लघंन कर डिजिटल मीडिया ब प्रिंट मिडिया को भ्रामक खबर फैला कर सनसनी पैदा करना नेगी द्वारा अपने अवैध लाभ अर्जित करने वाला कृत्य है। यदि नेगी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही किसी पक्षकार द्वारा की जाती है। तो उसकी पूर्ण जिम्मेवारी विकेश नेगी की होगी।