स्योहारा से संवाददाता वसीम : दशहरा के पावन अवसर पर परिंदा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया और पानी की व्यवस्था की गई। दशहरा त्यौहार को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। विजयादशमी असत्य, अंहकार,अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने अधर्म, अत्याचार और अन्याय के प्रतीक रावण का वध किया था और लंका पर विजय हासिल की थी। ये दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है और खुशियां मनाई जाती है। परिंदा सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन समाज के हित के लिए सदैव तत्पर है।
इस मौके पर मुकेश रस्तोगी अध्यक्ष, डॉक्टर यादराम सिंह उपाध्यक्ष, फिरोज अहमद महासचिव, वासित अली सचिव, एडवोकेट संजय कुमार कानूनी सलाहकार, शाहीन निशा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नादरा कमर महासचिव महिला प्रकोष्ठ, श्यामला सिंह उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, इंदू सिंह, तारिक अहमद, इकबाल रोमानी, डॉ. विकास वर्मा, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ अनस आदि मौजूद रहे।