टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक बाइक खाई में जा गिरी। इस बाइक हादसे में एक युवक की जान चली गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों कद्दूखाल से लौट रहे थे। उधर, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल भेज दिया है। जबकि, शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दो युवक बाइक पर सवार होकर सुरकंडा और धनोल्टी की तरफ घूमने आए थे। घूमने के बाद दोनों शाम के समय कद्दूखाल से देहरादून के लिए निकले। जैसे ही वो कुमाल्ड़ा-कद्दूखाल मार्ग पर खेतु के पास पहुंचे। वैसे ही उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरे। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। इस हादसे में देहरादून के कालोवाला निवासी सत्यम कृषाली पुत्र वचन कृषाली (उम्र 20 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि, ऋषभ सोलंकी (उम्र 18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने घायल का रेस्क्यू कर उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। उधर, पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर घायल

Leave a comment
Leave a comment