धामपुर : नहटौर मार्ग पर ओवर ब्रिज से पहले बने पिंडदान स्थल के आगे सोमवार को एक रोडवेज बस चालक अपनी बस खड़ी करके चला गया। जिससे वहां पिंडदान करने पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद भी पुलिस व रोडवेज का कोई कर्मचारी या अधिकारी वहां नहीं पहुंचा। लोगों ने बस को धकेल कर काफी मशक्कत के बाद शव को वहां से निकाल कर पिंडदान की प्रक्रिया पूरी कराई।
धामपुर नहटौर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज से पहले एक पिंडदान स्थल बना हुआ है। इससे आगे नहटौर रोड पर दिशा इंस्टीट्यूट के सामने बढ़ियावाला शमशान घाट स्थित है। यहां पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पूर्व लोग ओवरब्रिज से पहले पिंडदान स्थल पर पिंडदान करते हैं। लेकिन पिंडदान स्थल के पास और यहां स्थित सुमंगलम बैंकट हॉल के पास वाहनों की अवैध पार्किंग बनाई गई है। वाहन चालक पिंडदान स्थल के पर भी अपने वाहन लापरवाही से खड़े कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया जिसमें पंडित दान स्थल के बिल्कुल आगे धामपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस खड़ी करके एक चालक-परिचालक वहां से चले गए। इसी दौरान वहां कुछ लोग अपने स्वजन का अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, जिन्हें पिंडदान स्थल पर रख कर रुक कर पिंडदान की प्रक्रिया पूरी करनी थी।
इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी यतेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने बताया कि रविवार रात उनके चाचा जी का देहांत हो गया था सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बढ़ीयावाला श्मशान घाट पर ले जाया जा रहा था। ओवर ब्रिज से पहले पिंडदान स्थल पर पिंडदान करना था, लेकिन स्थल से बिल्कुल सटाकर एक रोडवेज बस खड़ी कर दी गई थी।
आसपास लोगों से काफी पूछा गया लेकिन वहां बस का चालक परिचालक नहीं थे। कड़ी मशककत के बाद किसी तरह अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने पिंडदान स्थल पर शव को रखा लेकिन उसे वहां से ले जाने पर दिशा बदलनी पड़ती है।