बिजनौर से संवाददाता वसीम : किसानों ने खनन ऑफिस का घेराव करते हुए अधिकारियों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद कार्यालय के गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। बाद में एसडीएम सदर के आश्वासन पर किसान शांत हुए।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर कलेक्ट्रेट स्थित खनन ऑफिस का है। भाकियू लोकशक्ति के दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट स्थित खनिज अनुभाग के कार्यालय में पहुंचे। किसानों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों का घेराव किया और उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष वीर सिंह सहरावत का कहना है कि अपने खेत से मिट्टी उठाकर ला रहे किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया है। किसानों से खनन अधिकारी वसूली करते है।
किसानों ने आरोप लगाया कि बड़े खनन माफिया के ऊपर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। अगर किसान अपने खेत से थोड़ी भी मिट्टी उठा ले आए तो उसे पर कार्रवाई की जाती है। हंगामा कर रहे किसान खनन ऑफिस के गेट के बाहर धरना देकर बैठ गए। इस बीच परिसर में अफरा-तफरी माहौल रहा। बाद में एसडीएम सदर विजय वर्धन तोमर ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत किया और समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान लौटे!!