नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने एसोचौम की ‘18वें वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार-बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की ऋण देने वाली कंपनियों’ में तीन पुरस्कार जीते हैं। यह बैंक मिड-साइज बैंक सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल अभियानों में विजेता और “सर्वश्रेष्ठ जोखिम व साइबर सुरक्षा अभियानों और सर्वश्रेष्ठ उत्पाद/सेवा इनोवेशन में रनर-अप रहा। ये पुरस्कार अजय कुमार चौधरी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आरबीआई ने एन.एस. विश्वनाथन, पूर्व डिप्टी गवर्नर, आरबीआई राजकिरण राय जी, चेयरमैन, एसोचौम एवं एमडी, एनएबीएफआईडी तथा बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आईडीबीआई बैंक के डीएमडी, सुरेश खटनहार को दिए।