चमोली/अनिल राणा
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिस कर्मियों को “राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
आज पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन गोपेश्वर एवं जनपद के थाना/ चौकियों में नागरिकों की सुरक्षा व राष्ट्र सेवा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद वीर जवानों को शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र समर्पित कर उनको याद किया गया।
सितम्बर 01, 2022 से अगस्त 31, 2023 तक पूरे देश में 189 पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों के अधि0/कर्म0 ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। जिनमें उत्तराखण्ड के 04 जवान उ0नि0 प्रदीप रावत, कां0 चमन सिंह तोमर, कां0 जवाहर सिंह व कां0 लक्ष्मण सिंह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर वीरगति को प्राप्त हो गये। पुलिस अधीक्षक महोदया ने कर्तव्य की वेदी पर अपने आपको न्योछावर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नमन एवं कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्मगण को ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठता से अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।