उत्तर प्रदेश से सावंददाता वसीम: बिजनौर के शेरकोट में भारत ब्रश इंटरनेशनल की डुप्लीकेसी कर रहे लोगो पर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी कर लग भाग 3 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।bदरअसल भारत ब्रश इंटरनेशनल के स्वामी महफूज़ अहमद ने बताया कि मेरी ये फर्म ट्रेडमार्क है जिसकी कोई भी कॉपी नही कर सकता है। इसी को लेकर आज शेरकोट के मोहल्ला कोटरा व कायस्थान में सूचना मिली थी कि भारत ब्रश के नाम से डुप्लीकेसी की जा रही है।
पुलिस द्वारा छापेमारी कर भारत महान व भारत एसएसए के नाम से 3 लाख रुपये का ब्रुश बरामद किया गया है। महफूज़ अहमद ने बताया कि इन लोगो को 6 माह पूर्व नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई थी कि आप लोग मेरी फर्म भारत इंटरनेशनल की डुप्लीकेसी करना बंद करदे लेकिन इनके द्वारा डुप्लीकेसी बन्द नही की गई तो छापेमारी की कार्यवाही करने के लिये मजबूर होना पड़ा।
महफूज़ अहमद ने कहा है कि उनकी भारत ब्रश की डुप्लीकेसी करना बंद करदे अन्यथा उन सबके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।