रैपिड रेल से सड़क पर वाहनों का दबाव होगा कम, जाने कब से होगी शुरू
नई दिल्ली। देश की पहली रैपिड रेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन चलेगी। दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाना है। रैपिड ट्रेन के चलने से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। इससे लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के उद्योगों को भी रफ्तार मिलेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के सर्वे के मुताबिक दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन होने पर करीब 46 प्रतिशत लोग इसमें सफर करेंगे। एनसीआरटीसी के सर्वे के मुताबिक दिल्ली और मेरठ के बीच 36 प्रतिशत लोग कार, 27 प्रतिशत लोग दोपहिया 32 प्रतिशत रेल व पांच प्रतिशत लोग बस से सफर करते हैं। रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद 46 प्रतिशत लोगों के रैपिड ट्रेन में शिफ्ट होने के बाद सड़कों पर वाहनों का दबाव काम हो जाएगा। इससे न सिर्फ सड़के खाली हो जाएंगी बल्कि प्रदूषण और जाम की समस्या से भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रैपिड ट्रेन दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर महज 55 मिनट में पूरा करेगी। इससे लोग जल्द गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
अब दिल्ली में लोगों को मिलेगी प्रदूषण से राहत

Leave a comment
Leave a comment