अजमेर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रहे। यहां सबसे पहले वो कोटा पहुंचे और फिर देर शाम वहां से अजमेर संभाग के जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों संग मार्बल सिटी किशनगढ़ में बैठक किए। वहीं, नड्डा के किशनगढ़ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मार्बल सिटी में आयोजित बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कार्यक्रम समन्वयक व महामंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे। असल में दूसरी सूची जारी होने से पहले नड्डा स्थानीय नेताओं के मन को टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कोटा और अजमेर संभाग के पदाधिकारियों संग बैठक भी की, ताकि उनकी बातें खुलकर सामने आ सके। इतना ही नहीं इस बैठक में नड्डा ने पदाधिकारियों से सीटवार समीकरणों को भी जाना। वहीं, बैठक से पहले अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नागौर से पूर्व सांसद सीआर चौधरी समेत स्थानीय पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इधर, मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित बैठक में अजमेर संभाग के सभी जिलों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।