- एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक
नई दिल्ली। नेबसराय के देवली गांव इलाके में पड़ोसियों में होने वाला विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि वह जानलेवा हो गया। मामूली विवाद में आक्रोश की वजह से एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा। दो लोगों की मारपीट में एक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। देवली गांव इलाके में ही रहने वाले कुछ लड़के पड़ोस में ही रहने वाली महिला से झगड़ा कर रहे थे। झगड़े के दौरान ड्यूटी से वापस आए महिला के पति रंजीत सिंह ने झगड़े के कारण पूछा तो आरोपी उन्हें लेकर छत पर गए और मारपीट की। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से कमर पर हमला कर दिया। हमले के बाद खून निकलता देख सब मौके से फरार हो गए। घायल रंजीत सिंह को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।